एफ.आई.आर. आपके द्वार’’ के तहत मारपीट करने वालों के विरूद्ध प्रकरण मौके पर ही दर्ज | FIR apke dvar ke tahat marpit karne walo ke viruddh

‘‘एफ.आई.आर. आपके द्वार’’ के तहत मारपीट करने वालों के विरूद्ध प्रकरण मौके पर ही दर्ज

एफ.आई.आर. आपके द्वार’’ के तहत मारपीट करने वालों के विरूद्ध प्रकरण मौके पर ही दर्ज

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि थाना पनागर अन्तर्गत आज दिनॉक 12-5-2020 को सूचना पर पहुंची 100 डायल को संजय बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी परियट पनागर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह पंजाब डेरी के में काम करता है, दिनॉक 11-5-2020 को वह पंजाब डेरी में था शाम लगभग 4 बजे मोहल्ले का राहुल पालीवाल एवं विकास यादव, आये और उसे छत पर ले गये और, विकास यादव ने उसे मोबाईल से कहीं बात किया और दोने वापस चले गये , वह भी अपने घर आ गया, 15 मिनिट बाद उसके मोबाईल पर एक लड़की का फोन आया जो बोली कि अपना नाम बताओ, उसने यह कहकर कि मै तुम्हें नहीं जानता फोन काट दिया और ब्लेक लिस्ट में डाल दिया, तथा पंजाब डेरी चला गया, रात 8-30 बजे पुनः राहुल पालीवाल एवं विकास यादव फिर से डेरी मे आये एवं गालीगलौज कर हाथ मुक्को से मारपीट किये, राहुल कह रहा था तुमने मेरी बहन को फोन लगाया है, उसने फोन लगाने से मना किया तो विकास यादव ने कमर मे पहने बैल्ट उताकरकर मारपीट किया , मारपीट से उसके सीन, पीठ मे अंदरूनी चोट आयी है। दोनों कह रहे थे कि यदि किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर देंगे। मौके पर ही डायल 100 मे पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आर.एस. पटेल के द्वारा  अपराध क्रमांक 419/2020 धारा 294, 323,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर फरियादी संजय बर्मन को एफ.आर.आर. दी गयी, आरोपी राहुल पालीवाल एवं विकास यादव की सरगर्मी से तलाश जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post