डॉ. अर्चना शुक्ला ने कोरोना वायरस में जनता व गर्भवती महिलाओं को दिया संदेश | Dr archana shukla ne corona virus main janta va garbhvati mahilao ko diya sandesh

डॉ. अर्चना शुक्ला ने कोरोना वायरस में जनता व गर्भवती महिलाओं को दिया संदेश

रोगप्रतिरोधक क्षमता को निरतर बढ़ाये, मास्क व सेनेटाईजर का पालन करें

डॉ. अर्चना शुक्ला ने कोरोना वायरस में जनता व गर्भवती महिलाओं को दिया संदेश

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज कोरोना संकट काल से गुजर रहें है जिससे हमारे आस-पास या फिर कोइ हमारे ही निकट कोरोना वायरस परिक्रमा करता हो यह तो हमें भी नहीं पता पर इससे बचने के लिए हम अपनी सुरक्षा कर सकारात्क विचार व ऐतिहातन बरतने से कर सकते है इस संबंध में श्रीमती डॉ. अर्चना शुक्ला से मीडिय से चर्चा में कहा कि कोरोना को हराने के लिए अपनी सुरक्षा जरूरी है। आज हम सभी कोरोना के दहशत में जी रहें है। यह तो सच है कि कोरोना वायरस को अपने से दूर करने के लिए मास्क, सेनेटाईजर, शोसल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है। श्रीमती डॉ. शुक्ला ने कहा कि हमे ध्यान रखना चाहिए कि घर से बाहर निकलते ही मास्क पहने और अनावश्य रूप से किसी भी वस्तु को छूये ना अगर आप छू लेते हो तो उसी समय में अपने हाथों को सेनेटाईज या फिर साबुन का प्रयोग करना चाहिए। आगे कहा कि गर्भवती महिलाओं को सावधानी पूर्वक हितायत दी जाती है कि वह अपने घरों में सकारात्म सोच, अपने सेहद का ध्यान रखे और किसी भी अनावश्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्व सेनेटाईज किया हो तो ही स्र्पश करने दे जिससे कि उन्हें बाहारी वायरस या सक्रांमण से बचाया जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post