विधायक डॉ. हीरालाल अलावा लगातार चलचलाती धूप में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था का ले रहे जायजा | Vidhayak dr heeralal alawa lagar chalchali dhoop main bhi smarthan muly pr gehu

विधायक डॉ. हीरालाल अलावा लगातार चलचलाती धूप में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था का ले रहे जायजा

ग्राम सिंघाना एवं मांडवी पहुचे विधायक                                
विधायक डॉ. हीरालाल अलावा लगातार चलचलाती धूप में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था का ले रहे जायजा

मनावर  (पवन प्रजापत) - विधायक डॉ.हीरालाल अलावा लगातार चलचलाती धूप में भी मनावर उमरबन क्षेत्र में पहुचकर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्र की व्यवस्था का जायजा ले रहे है। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान खरीदी केंद्र पहुंच रहे है।आज विधानसभा के ग्राम सिंघाना एवं मांडवी में आदीम सेवा सहकारी समीती द्वारा जो किसानों के गेंहू की खरीदी की जा रही है। वहां किसानों के लिये छाव एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था एवं भूगतान की प्रक्रिया का जायेजा लेने विधायक डॉ हीरालाल अलावा पहुचे तथा वहां मोजूद अधिकारी एवं किसानों से चर्चा कर कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण गेहूं उपार्जन का कार्य विलंब से प्रारंभ हुआ है। 15 अप्रैल से राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी प्रारंभ की गई। कोविड .19 के प्रकोप से बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंडिंग, सेनेटाइज तथा मास्क अनिवार्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति को उपयोग के लिए प्रेरित किए जाने के सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा कि क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज देने में कोई समस्या आ रही हो तो वे मुझे सीधे मेरे मोबाईल नंबर पर करे एवं सूचना कर तत्काल समस्या का निराकरण करवाया जायेगा। अधिकारीयों के अनुसार किसानों का विभिन्न सोसायटीयों खरीदी कि जा रही है जिसमें आज 1 मई को ग्राम सिंघाना मांडवी में गेहूं खरीदी केन्द्र का निरीक्षण  किया गया। जिसमें जिसमें ग्राम मांडवी केन्द्र पर 84 किसानों का 5071 क्विंटल तथा सिंघाना में 147 किसानों का 7579  क्विंटल गेहूं खरीदा जा चूका है। सभी किसानों को निश्चित समय अवधि में खरीदी कर उपज का भुगतान किया जा रहा है। दोरे में विधायक प्रतिनीधी देवेन्द्रसिंह दरबार, प्रेम पटेल, काग्रेस नेता राकेश जाट, धन्नालाल मालवी, राजेन्द्र पाटीदार, संतोष पाटीदार एवं प्रबंधक सिंघाना लक्ष्मण परिहार, प्रबंधक मांडवी बाबू गेहलोद एवं जयस कार्यक्रर्ता मोजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post