कोरोना वायरस संक्रमण हेल्थ बुलेटिन बुरहानपुर
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम सिंह वर्मा ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के हेल्थ बुलेटिन के संबंध में बताया कि-जिले में आज दिनांक 2 मई, 2020 को राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या 143 तथा कुल प्रोगेसिव संख्या 5259 हैं। हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या जिले में 20 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दिनांक तक जांच हेतु भेजे गये कुल सेंपल 290 दर्ज किये गये है। जिले में कोरोना वायरस सेंपल रिपोर्ट पॉजिटीव केस 18 तथा एक केस महाराष्ट्र मलकापुर निवासी महिला जो कि जिले में उपचाररत् है। कोरोना वायरस सेंपल रिपोर्ट निगेटिव संख्या जिले में 149 है तथा आज दिनांक तक जांच हेतु भेजे गये कोरोना वायरस सेंपल अप्राप्त रिपोर्ट संख्या 121 बताई जा रही है।
Tags
burhanpur