जिला प्रशासन ने अब तक 172 प्रवासी मजदूरों को प्रदान की सहायता राशि | Jila prashasan ne av tak 172 pravasi majduro ko pradan

जिला प्रशासन ने अब तक 172 प्रवासी मजदूरों को प्रदान की सहायता राशि

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री मजदूर प्रवासी सहायता योजनान्तर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अन्य जिलों/राज्यों में लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरो को ध्यान में रखते हुए उनके खातों में सहायता राशि अंतरित करने की योजना लायी गई है। इसी परिपालन में जिला बुरहानपुर प्रशासन द्वारा जिले के ऐसे प्रवासी मजदूर जो कि काम की तलाश में अन्य जिलो एवं राज्यों में गये थे। तथा इस विकट महामारी की परिस्थिति में उन्ही राज्यों व जिलों में फंसकर रह गये है, की आवश्यकताओं को महसूस करते हुए प्राप्त निर्देशानुसार मेप आईटी के माध्यम से ऐसे मजदूरों को ट्रेस कर 1-1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। 
इसी श्रृंखला में जिला प्रशासन द्वारा बुरहानपुर जिले के अब तक 172 प्रवासी मजदूरों को ट्रेस किया गया है। जिनमें महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद, जलगांव, पूणे, लोनावाला, सूरत गुजराज, तेलगांना सहित अन्य जिले तथा राज्य शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा मजदूर महाराष्ट्र राज्य में फंसे हुए है जो ईट भठ्ठा जैसे अन्य कार्यो में मजदूरी करने अन्य प्रांतो में गये हुए थे। इन प्रवासियों द्वारा मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो को जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर के माध्यम से मेसेज के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा भी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post