कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सामाजिक चैन के माध्यम से जागरुकता का संदेश | Corona virus mahamari se bachao ke liye samajik chen ke madhyam se jagrukta

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सामाजिक चैन के माध्यम से जागरुकता का संदेश

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सामाजिक चैन के माध्यम से जागरुकता का संदेश

धार/तिरला (बगदीराम चौहान) - आज कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पूरे विश्व के साथ ही अपने देश में प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन लगाया गया और लोगो को घर मे ही रहे ने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश के साथ ग्रामीण जन भी अपनी सहभागिता निभा रहे है । इसी तरह शासन - प्रशासन अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे है। इस कड़ी में युवा वर्ग भी आगे बढ़कर अपना हाथ बढ़ा रहे । 
      
इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुआं विकासखंड तिरला जिला धार के निवासी *पप्पू भाबर NYC - TIRLA व स्वच्छग्राही ग्राम पंचायत कुआं* इनके द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बनाकर आमजनो को वितरण किये व सार्वजनिक स्थानो पर नारे लेखन का कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत  कुआं ,जामला, जामनपाटी आदि गांव के जैसे - चौराहा, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन, मोहल्ला, रोड के आसपास नारे लेखन के माध्यम से समझाइश दी जा रही है,लोग स्वच्छ रहेंगे, तो स्वस्थ रहेंगे । आमजनों को इस महामारी बीमारी से बचाव के उपाय बताये और कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे अपने घर पर रहे सुरक्षित रहे और अनावश्यक रूप से बाजार में ना जाए । इसके साथ ही साबुन से हाथ धोने व घर पर ही रहेंगे तो परिवार व समाज को इस महामारी से बचाव किया जा  सकता है और शासन - प्रशासन के आदेश का पालन करना। इन  सभी बातो को लेकर आम आदमी को जागरूकता का संदेश दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post