कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार के लिए फीवर क्लीनिक स्थापित | Corona virus ki roktham evam upchar ke liye fever clinic sthapit

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार के लिए फीवर क्लीनिक स्थापित

सिवनी (संतोष जैन) - जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित 12 चिन्हांकित प्रायवेट चिकित्सालयों में मिलेगी फीवर क्लीनिक की सुविधा

कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं चिन्हांकित प्रायवेट अस्पतालों तथा क्लीनिक पर पृथक फीवर क्लीनिक की स्थापना की गई है।

           नोवल कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण को ध्‍यान में रखते हुए इन फीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में तकलीफ आईएलआई /एसएआरआई मरीजों की जांच की जायेगी तथा इन सभी फीवर क्लीनिक अस्पतालों में कोविड -19 के परीक्षण हेतु सेंपल लेने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी । सभी फीवर क्लीनिक में कोविड 19 के प्रोटोकॉल अनुसार व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं ।
            
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी द्वारा बताया गया कि जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं जिला चिकित्सालय सिवनी, सिविल अस्पताल लखनादौन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंसौर में तथा चिन्हांकित प्रायवेट अस्पताल एडवांस केयर अस्पताल लखनादौन, सेवा सदन अस्पताल एवं नर्सिग होम लखनादौन, आर्शीवाद क्लीनिक शुक्रवारी चौक सिवनी, दीप अस्पताल होमगार्ड रोड ज्यारतनाका सिवनी, जठार अस्पताल बाहुबली चौक सिवनी, जिंदल हास्पिटल डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर भैरोगंज सिवनी, नर्मदा नर्सिग होम शुक्रवारी सिवनी, साईराम हास्पिटल भैरोगंज सिवनी, शिफा हास्पिटल सिवनी, श्री गोविंद मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल छिन्दवाडा चौक सिवनी, शुभाशीष नर्सिग होम गणेश चौक सिवनी, यश चिल्ड्रन एवं डेंटल केयर हास्पिटल सिवनी में फीवर क्लीनिक संचालित किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post