कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासक बडोले द्वारा निकाय कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री का किया वितरण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - निकाय के सफाई विभाग के कर्मचारी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहें है, इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया हैं। नगर परिषद के प्रांगण में प्रातः 11 बजे सफाई विभाग के कर्मचारियों को कोरोना संकट काल में प्रशासक एवं एस.डी.एम. के.आर.बडोले, सी.एम.ओ. धीरेन्द्रसिंह सिकरवार द्वारा मास्क, निरमा पाउडर, सैनेटाइजर, सरसों के तेल की बोतल, हेण्ड ग्लोंब्स, नमक की थैली आदि का तृतीय बार वितराण किया गया।
नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर द्वारा आज कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सैनेटाइजर, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, सिध्दी फोग आदि के स्प्रे छिडकांव रात्रीकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ एवं प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर के द्वारा सैनेटाईजेशन का छिडकांव निरंतर किया जा रहा है, निकाय क्षेत्र शाहपुर में विशेष प्रयास किये जा रहे है इस बात की प्रशंसा प्रशासक ने की है।
Tags
burhanpur