कोरोना संक्रमण वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये प्रयास जारी
450 परिवारों को दवाईयों का किया गया वितरण
बुरहानपर। (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था कृष्णा युवा मण्डल जैनाबाद द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए ग्राम जैनाबाद के 450 परिवारों के घर-घर जाकर आयुर्वेदिक दवाईयों तथा मास्क का वितरण किया गया।
जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्रीमती लूसिया रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाओं, प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं बीएसडब्लू के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीणों को निरंतर लॉकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा गर्म पानी के सेवन करने आदि के संबंध में जागरूक किया जा रहा हे। इस कार्य में बुरहानपुर विकासखण्ड समन्वयक अशोक त्रिपाठी एवं खकनार ब्लॉक समन्ववयक अमजन खान अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
Tags
burhanpur