कोरोना महामारी से पाई विजय, खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर | Corona mahamari se pai vijay khushi khushi pahuche apne ghar

कोरोना महामारी से पाई विजय, खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर

कोविड केयर सेन्टर पर घर जैसा माहौल, किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई

कोरोना महामारी से पाई विजय, खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना बीमारी से लड़कर कोविड केयर सेन्टर पर रहने के बाद अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत ने आज शाम गुरूवार 7 मई को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से तीन व्यक्तियों को बधाई एवं शुभकामना और फूल भेंट कर उनके घरों के लिये रवाना किया। तीनों व्यक्तियों ने कोरोना महामारी से पाई विजय और खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर। रवाना होने के पूर्व तीनों व्यक्तियों ने कहा कि कोविड केयर सेन्टर पर उन्हें घर जैसा माहौल मिला और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। समय-समय पर चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा उनकी देखभाल की और सबका सहयोग मिला। किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आई।


अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत ने इस अवसर पर कोरोना महामारी से विजय पाकर घर जाने वाले 68 वर्षीय श्रीमती अतिका, 30 वर्षीय श्री सुनील परमार और 22 वर्षीय श्री शकील हुसैन को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि वे अपने घर पर 14 दिन होम क्वारेंटाईन में रहें और अनिवार्य रूप से सावधानी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही अन्य लोगों को भी बतायें कि कोरोना की महामारी से घबराये नहीं। इस बीमारी से मात्र सावधानी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात अन्य व्यक्तियों को भी बताई जाये। श्री रावत ने घर जाने वाले व्यक्तियों से कहा कि उन्हें किसी प्रकार की अगर परेशानी आये तो वह 104 पर कॉल करें, ताकि उनकी समस्या का पुन: समाधान किया जा सके। तीनों मरीजों को अलग-अलग वाहनों से कोविड केयर सेन्टर से आरआरटी की टीम के द्वारा अपने-अपने घरों को भेजा गया। इस अवसर पर डॉ.अजयसिंह तोमर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री गौतम अधिकारी आदि उपस्थित थे।

कोरोना महामारी से पाई विजय, खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर

Post a Comment

Previous Post Next Post