कोरोना काल का शिकार हुआ परिवार, पिता की मौत के बाद बेटे की पॉसिटीव रिपोर्ट आई, ओर अब माँ भी चल बसी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - 6 मई को शनवारा क्षेत्र के निवासी विष्णु सोनेकर उम्र 52 वर्ष, वन विभाग के कर्मचारि की मौत हुई थी। उनका शूगर बहोत ज्यादा बढ़ गया था। जिससे उन्हें घबराहट ज्यादा हो रही थी। वैसे ही उन्हें जिला हॉस्पिटल जाँच हेतु ले गये लेकिन वहां इलाज शुरू होने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जिला प्रशासन द्वारा उनके बेटे का (कोविड-19) सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया था। वह रिपोर्ट में पॉसिटीव आया।
9 मई शनिवार को उसे सुबह क्वारंटाइन कर लिया गया। शनिवार को दोपहर में 3 बजे उनके माँ की भी घबराहट से मौत हो गई। फिर उनकी बेटी को भी प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन कर लिया गया। सूत्रों द्वारा पता चला है कि लॉक डाउन में राहुल द्वारा सामान पोहचाने का कार्य किया गया था। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है, कि उसको इसी वजह से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ हो। प्रशासन अब उसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जुटाने में लगा हुआ है। सोनेकर परिवार में दुःखद घटना होने से हस्ता खेलता परिवार 4 दिनों में कोरोना महामारी काल का शिकार हो गया।
Tags
burhanpur