कॉलोनीवासियों ने कोरोना योद्धाओं का किया स्वागत | Colony vasiyo ne corona yoddhaon ka kiya swagat

कॉलोनीवासियों ने कोरोना योद्धाओं का किया स्वागत


बड़वानी (आदित्य शर्मा) - सुखविलास कॉलोनी में वहां पर निवास कर रहे परिवारों ने कोरोना योद्धा जो स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं दीपाली ,महेश चौहान , पूजा भावना  कुशवाहा , वर्षा सिसोदिया , पूजा बोडके योद्धाओ का स्वागत में रंगोली  पुष्प बरसा कर साथ ही आरती उतार एवं थाली,ताली शंख नाद कर किया गया ।  तथा उनके लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हें बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद की साथ ही बधाई दी स्वागत करने  वालों में कालोनी वासी के संजय पाराशर कमल यादव ,दिनेश चौहान महेश चौहान,तिवारी जी ,केतन शाह,मुकेश माहेश्वरी, अशोक यादव ,मुकेश यादव,अमन पाराशर उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post