कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई | Collector shri prabal sipaha ki adhyakshta main jila apda prabandhan samiti

कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई

कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में श्री सिपाहा ने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिये लागू किये गये सम्पूर्ण लॉक डाउन की अवधि 17 मई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है। केन्द्र सरकार की गाइड लाईन आने तक पूर्व की भांति व्यवस्था यथावत जारी रखी जावेगी। गाइड लाईन प्राप्त होने पर आवश्यक निर्णय लिये जावेगें।

सांसद श्री जी.एस. डामोर ने कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिये सावधानियॉं बरतना आवश्यक है। इस महामारी पर विजय पाने के लिये जिला प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करना चाहिये। उन्होंने लॉक डाउन में स्थिलता बरतने का सुझाव दिया। जिले में जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये मेड़ बंधान के कार्य तत्काल प्रारम्भ करने की आवश्यकता है। इसके लिये संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने का जिला प्रशासन से अनुरोध किया। बैठक में विधायक, व्यापारियों व वरिष्ठ नागरिकों ने अपने-अपने सुझाव रखें।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार अरोरा, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. अभयसिंह खराड़ी, डिप्टी कलेक्टर श्री एन.एल.गर्ग, सहित वरिष्ठ नागरिकगण, व्यापारिगण, पत्रकार उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments