इंदौर के 16 तो महू के 14 क्षेत्र हुए कंटेन्मेंट से मुक्त
इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के 16 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया है। इसमें खजराना का शेर शाह सुरी नगर, एमआर9 स्थित साईं धाम कॉलोनी, विश्व धाम कॉलोनी, खजराना की डॉक्टर कॉलोनी, तंजीम नगर, 180 गोयल विहार ब्रजेश्वरी कॉलोनी, 370 तिलक नगर, स्कीम नंबर 140, संपत फार्म और बिचोली मर्दाना की पर्ल गैलेक्सी, स्नेह नगर की राजरतन मल्टी, गणेश नगर खंडवा रोड, श्याम नगर, मानिक बाग रोड, विष्णुपुरी कॉलोनी मैन तथा संत नगर खंडवा रोड शामिल है। वहीं महू के 14 क्षेत्रों को भी कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है, जिसमें महू का एसपी बंगला कैंट एरिया, पुलिस लाइन महू थाना, पुलिस थाना मानपुर, टिन गली मस्जिद किरवानी मौहल्ला, चौपाटी मदरसा, गुलाब नगर मैन स्ट्रीट चंदन मार्ग, हम्माल मोहल्ला, रेजीमेंट बाजार, बख्तावर गली, चूड़ी गली और लालजी की बस्ती शामिल है।
Tags
jhabua