चिकित्सा क्षेत्र में सेवा देने वाले सेवक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन टीम वर्क के साथ करें | Chikitsa kshetr main seva dene wale sevak apni jimmedari

चिकित्सा क्षेत्र में सेवा देने वाले सेवक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन टीम वर्क के साथ करें

शासकीय अमला एक-दूसरे को प्रोत्साहित कर अच्छा कार्य कर अपनी संस्था का नाम रोशन करे

नवागत कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आरडी गार्डी कॉलेज में चिकित्सकों के साथ बैठक ली

चिकित्सा क्षेत्र में सेवा देने वाले सेवक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन टीम वर्क के साथ करें

उज्जैन  (रोशन पंकज) - नवागत कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज उज्जैन में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी से निपटने के लिये कार्यवाहियां करना प्रारम्भ कर दिया है। पदभार ग्रहण एवं कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेने के बाद दोपहर में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कॉलेज के चिकित्सकों के साथ बैठक लेकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देने वाले समस्त सेवक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर कोरोना महामारी से निपटा जाये। चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने वाले समस्त अधिकारी-कर्मचारी एक-दूसरे को प्रोत्साहित कर टीम वर्क के साथ बेहतर काम कर संस्था का नाम रोशन करे। जो समय बित गया, उसे जाने दें, आगे से बेहतर काम कर इस वैश्विक महामारी से हम सब एकसाथ मिलकर निपटें।


कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से कोरोना के मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि संस्था में समस्त अधिकारी-कर्मचारी रोस्टर अनुसार अपनी-अपनी ड्यूटी अनिवार्य रूप से दें। संस्था में कार्य करने वाली नर्सों को भी हिदायत दी है कि वे अपने निर्धारित समय में अनिवार्य रूप से सेवा कार्य करें। इस कार्यवाही में जो नर्सें लापरवाही या अनुपस्थित रहेंगी, उनके विरूद्ध सख्ती के साथ निपटा जायेगा। कलेक्टर ने चिकित्सकों से कहा है कि वे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अच्छा काम करें, ताकि समाज में संस्था का सन्देश बेहतर जाये। संस्था के साथ प्रशासन उनके साथ है। संस्था में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो वह नि:संकोच प्रशासन के संज्ञान में लायें, ताकि समय पर समस्या का समाधान किया जा सके। चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा करने वाले के मन में घृणात्मक भाव न आये। समाज में अच्छा सन्देश जाये। व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाये। लॉकडाउन का पालन भी अनिवार्य रूप से हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये।


बैठक में अपर कलेक्टर एवं आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत ने कोरोना से पीड़ित भर्ती मरीजों एवं चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नवागत कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि आरडी गार्डी अस्पताल 800 बेड वाला है। यहां पर हाल ही में मरीजों के सेम्पल लेकर जांच करने की लैब संचालित है। कोरोना से पीड़ित उज्जैन के अलावा आगर एवं रतलाम जिले के मरीज भर्ती हैं। मृतकों की संख्या के बारे में भी कलेक्टर को अवगत कराया। संस्था में कार्य करने वाले सेवकों की जानकारी दी और बताया कि कार्य पर उपस्थित नहीं होने पर कई नर्सों को नोटिस जारी किया गया है। वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
मप्र फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन ने कलेक्टर को अवगत कराया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार हुआ है और परिस्थितियां बदली हैं। संस्था में व्यवस्थाएं शुरूआती दौर में कमतर रही होंगी, लेकिन प्रशासन की सक्रियता से और कॉलेज के सहयोग से निरन्तर सुधार हुआ है। श्री ओम जैन ने बताया कि धनात्मक रूप में संस्था में माहौल बनें, इस ओर काम करने की आवश्यकता है। संस्था के डॉ.गवारीकर आदि चिकित्सकों ने भी अपनी-अपनी बात कलेक्टर के समक्ष रखी।

Post a Comment

Previous Post Next Post