छत्रछाया कॉलोनी में सफाई साथियों का सम्मान पुष्प वर्षा के साथ ताली बजाकर किया
(पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर किया सम्मान)
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - छत्रछाया कॉलोनी कम्युनिटि हाल समिति वार्ड क्रमांक 8 की ओर से कोरोना वाॅरियर्स सफाई साथियों का स्वागत सम्मान फूल बरसा कर ताली बजाकर किया गया । साथ ही सामग्री आटे के पैकेट ,मास्क,श्रीफल,ORS घोल के पैकेट के साथ नास्ते के पैकेट समिति की ओर से वितरित किये गये। नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की तरफ से भैय्यन भैरवे मेट की पूरी टीम का रहवासियो ने बडे जोश के साथ स्वागत सम्मान किया गया पिथमपुर पुलिसकर्मियो का सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवाने निकले पुलिस दल का रहवासियो ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया | छत्रछाया कम्युनिटि हाल समिति के अध्यक्ष श्री राकेश साहू कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार ,गौरव स्कूल के सी•डी• सिह ,कंचन प्रसीजन के मैनेजर सुशांत दास नारायण समिति सदस्य महेश सोलंकी , राजेन्द्र जी ,राधारमन स्कूल के संचालक राजकुमार यादव, यादगार टेलर्स अनिल देशमुख , विनोद कटारिया , अनिल राठौर , बी एन यादव,लालबहादुर पटैल ,प्रवेश जी, नीलेश खाती , शुक्ला जी , आदि रहवासियो द्वारा स्वागत सम्मान पुष्प वर्षा के साथ ताली बजाकर किया गया।
Tags
dhar-nimad

