बसों पर ब्रेक परेशानी भर रही फर्राटा कोरोना ने किया विवस | Buso pr break pareshani bhar rhi farrata corona ne kiya

बसों पर ब्रेक परेशानी भर रही फर्राटा कोरोना ने किया विवस 

मालिकों पर कर्ज सरकार ने टैक्स में भी नहीं दी राहत

जबलपुर (संतोष जैन) - देश के विभिन्न शहरों के लिए 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है लेकिन बसों के पहिए अब भीें रुके  है यदि संचालन  हो भी रहा है तो श्रमिकों के लिए कुछ राज्यों में ग्रीन जोन वाले जिलों में बस संचालन का विचार चल रहा है बसों के पहिए थमे रहने के बाद भी सरकार लाख डाउन अवधि का टैक्स बस आपरेटर से वसूल रही है  यात्री बसों के संचालन के लिए एडवांस में टेस्ट जमा करना होता है जैसे मार्च में बस चलाना है तो फरवरी में परमिट लेना पड़ेगा 22 मार्च से बसों का संचालन बंद है ऐसे में भी कहा जा रहा है कि 15 मई तक अप्रैल का टैक्स जमा किया जाए

 अनुबंध की उठ रही मांग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में नहीं है सरकारी बसें मदद करे सरकार आर्थिक हालत हो रही खराब


 हाउसिंग प्रोजेक्ट को झटका साईट बंद होने से मजदूरों का हुआ पलायन

 लाक डाउन का असर रियल एस्टेट कारोबार को भारी नुकसान का अंदेशा

 वायरस के संक्रमण ने रियल इस्टेट कारोबार को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है  लाक डाउन की वजह से हाउसिंग प्रोजेक्ट रुके तो चलने का नाम नहीं ले पा रहे हैं  स्थितियां विपरीत होने के कारण कुशल एवं  अकुशल श्रमिक भी पलायन कर रहे हैं ऐसे में बिल्डर्स के बारह सौ करोड़ से ज्यादा लागत के प्रोजेक्ट अटक गए हैं उन्हें पूरा करना बड़ी चुनौती बन गई है जो इकाइयां पूरी हो चुकी थी उन्हें खरीददार भी आसानी से मिलना मुश्किल हो सकता है जिले में रियल स्टेट का अच्छा खासा कारोबार है

Post a Comment

Previous Post Next Post