घूम रहा था युवक पुलिस ने रोका तो 20 लोगों को बुलाकर धमकाने लगा, गोहलपुर पुलिस ने की 188 की कार्रवाई
कंटेनमेंट जोन में टूट रहा लाक डाउन
जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन में घूम रहे युवक को पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने रोका तो उसने शोर मचाकर 20 लोगों को मौके पर बुला लिया आरोप लगा कि पुलिस प्रशासन जानबूझकर परेशान कर रहा है गोहलपुर पुलिस ने उसके खिलाफ 188 का प्रकरण दर्ज किया है पुलिस के अनुसार नगीना मस्जिद के पास रहने वाले कोरो ना मरीज संवाद के घर के बाहर कयूम जावेद घूमता मिला पेट्रोलिंग टीम ने उसे रोककर कारण पूछा तो उसने आवाज लगाकर मोहल्ले के 20 लोगों को जमा कर लिया सभी धमकाने लगे कि पुलिस प्रशासन की ओर से बेवजह परेशान किया जा रहा है किसी आदेश को नहीं मानेंगे आसपास के लोगों ने समझाया तब वह घर गया
इसी तरह बेलखेड़ा पुलिस ने बस स्टैंड सुंदरा देहि में किराना दुकान संचालक गोविंद साहू के खिलाफ रात 7:30 बजे तक दुकान संचालित करने पर कार्रवाई की पुलिस ने कब्जे में बर्तन दुकान के संचालक संजय सोनी को बिना मास्क पहने लोगों की भीड़ लगाकर बिक्री ्करने और कटंगी रोड पर प्रियांश ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक प्रदीप दुबे बिना मास्क पहने लोगों की भीड़ लगाने पर कार्रवाई की सभी के खिलाफ धारा 188 दर्ज किया गया है कंटेनमेंट जोन में रात में टूट रहे लाग डाउन के बीच पुलिस ने गश्त बढ़ाई है
Tags
jabalpur