बुरहानपुर जिले में कोरोना का कहर, लेकिन घबराये नहीं, घर में रहे, सुरक्षित रहे | Burhanpur jile main corona ka kahar

बुरहानपुर जिले में कोरोना का कहर, लेकिन घबराये नहीं, घर में रहे, सुरक्षित रहे

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में लगातार कोरोना संबंधी सर्वे एवं जांच की जा रही है। जिले से अभी तक जांच हेतु 174 सैंपल भेजे जा चुके है जिसमें 147 सेंपल की संख्या निगेटिव प्राप्त हुई। वही आज दोपहर पश्चात प्राप्त रिपोर्ट में 18 सेंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें एक फिर से भेजा हुआ सेंपल भी शामिल है। जिसके मद्देनजर जिले में 19 पॉजिटिव केस हो चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, 29 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में कोरोना संबंधी लक्षण दिखने पर जांच कराने पहुंची मोमीनपुरा निवासी महिला जिसके सेंपल लेकर जिला चिकित्सालय द्वारा जांच हेतु भेजे गये, जिसकी रिपोर्ट आज दिनांक 01/05/2020 को पॉजिटीव प्राप्त हुई है। श्री वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में जांच उपरांत ही कुछ घंटे के बाद ही महिला का निधन हो गया था। जिला प्रशासन द्वारा पुनः समस्त जिलेवासियों से अपील की जा रही है कि विषय को गंभीरता से ले। घर में रहे, सुरक्षित रहे, स्वस्थ्य रहे और घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post