बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा कोरोना के सेंपलिंग ओर होम आइसोलेशन के बारे में जानकारी दी गई | Burhanpur collector praveen singh dvara corona ke sampling or hone isolation

बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा कोरोना के सेंपलिंग ओर होम आइसोलेशन के बारे में जानकारी दी गई


बुरहानपुर (अमर दीवाने) - जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा बताया गया है की जिले में 150 कोरोना पॉसिटीव कैशेस हो गए है। सभी  लोंग डरे नही ओर घर पर ही रहकर सुरक्षित रहे। सेंपलिंग करने में जल्दबाजी न करे।

ओर अन्य कोई व्यक्ति जिसको होम आइसोलेशन में रखा गया है, वह कहि घूम रहा है तो उसके संबंध मे परिवार के सदस्यों को सतर्क रहना चाहिए। क्यो की ऐसे व्यक्ति को 3 से 4 दिन जब तक रिपोर्ट नही आती कहि भी आना जाना नही है। अपने परिवार का ओर आस पड़ोस की सुरक्षा का ध्यान रखे। अन्यथा आप जिला प्रशासन को सूचित करें। सोशल डिस्टेंस का पालन करना आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post