बोहरा समाज ने अपने घरों में नमाज़ अदा कर मनाया ईदुल फितर पर्व | Bohra samaj ne apne gharo main namaz ada kr kar manaya eid

बोहरा समाज ने अपने घरों में नमाज़ अदा कर मनाया ईदुल फितर पर्व

बोहरा समाज ने अपने घरों में नमाज़ अदा कर मनाया ईदुल फितर पर्व

अंजड़ (शकील मंसूरी) - बोहरा समाज ने ईदुल फितर के अपने सबसे बड़े त्यौहार को अपने घरों में ही नमाज़ अदा कर इस पर्व को मनाया, ज्ञात हो कि सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए इस बार रमजान माह में  भी नमाज़ मस्जिदों में ना होकर  घर मे ही अदा की गई थी।

समाजजनों ने अपने समाज के सभी लोगो को फोन  या वाट्सअप के जरिये मेसेज कर एक दूसरे को मुबारक बाद पेश की, ईद की रात को विशेष नमाज़ अदा कर देश मे फैली इस महामारी के सकंट से जल्द मुक्त होने की दुआ की, समाज के जोएब आसिफ ने बताया कि ईद की रात को 51एवं 52 वे धर्म गुरु के साथ ही 53 वे धर्म गुरु के वसीले(बयान) को सभी समाज जनों ने अपने घरों में देखा, एवं आज ईद की नमाज़( खुदबा) अल सुबह 6 बजे अपने अपने घरों पर ही अदा किया, एवं दोपहर को 53 वे धर्मगुरु आली कदर मुफद्दल सैफ़ुद्दीन मौला ने अपने निवास से समाज जनों को दर्शन लाभ देकर सभी  देश वासियों एवं समाज जनों को ईद की मुबारक बादी  पेश कर देश मे फैली इस महामारी  से बचने के लिये देश के नागरिको के लिये उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना कर इस महममारी से बचाने में जुटे कर्मवीरों योद्धाओं के लिये भीअपने दुआ कर इनके हौसले की प्रशंसा की।

Post a Comment

0 Comments