तीन माह के बिजली बिल माफी को लेकर ब्लाक व शहर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सोपा
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मप्र में बिजली का बिल माफ करने को लेकर ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस जोबट ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सोपा। जिसमे मांग की गई की लगभग 55 दिन से लाँकडाउन की मार झेल रही जनता को बिजली विभाग द्वारा जो भारी भरकम बिल के रूप मे जो उपहार दिया है उसे जनता द्वारा सहन करना मुश्किल हो रहा है एक गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार 55 दिन तक अपना व्यापार व्यवसाय बंद कर घर पर हे और सरकार के नियमो का पालन किया आज इनकी अर्थव्यवस्था पुरी तरह से टुट गई है इस स्थिति में भारी भरकम बिजली बिलो कि मार यह झेल नही पायेंगे । अतः मध्यप्रदेश की जनता का 3 माह का बिजली का बिल शीघ्र माफ करे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार,शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, विधायक प्रतिनिधी मोनू भैया,कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, पार्षद फारुख खत्री, आई टी सेल जिला उपाध्यक्ष रफीक चौधरी, आईटी सेल अंकुश सिंगार,युवा नेता दिनेश गाड़रीया, कांग्रेस आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष जीतू अजनार आदि उपस्थिति थे।
Tags
jhabua