भारतीय संविधान की शपथ लेकर बंधे मंगल परिणय के सूत्र में, थामा एक दुसरे का हाथ
सौंसर। (प्रवीण ठवरे) - कोरोना महामारी के संकट से सभी लोग जुझ रहे है। ऐसी स्थिति में में शादी- विवाह भी अब नियमों के तहत निर्धारित परिजनों की उपस्थिति में संपन्न होने लगी है। नियमों का पालन करते हुए 24 मई को भी एक शादी सादे समारोह और सोशल डिस्टेंस का पालन कर सम्पन्न कराई गई। सौंसर के समीप ग्राम नीमनी के वर जितेन्द्र विट्ठलराव वानखेडे संग वधु दुर्गा रामभाऊ सनेसर निवासी पान्ढूर्णा (आम्बेडकर वार्ड 23, सावरगाव पेठ) का मंगल परिणय रीति-रिवाजों के साथ संपन्न किया गया।
*भारतीय संविधान को साक्षी मानकर की शादी*
दूल्हा और दुल्हन दोनों ने भारतीय संविधान की साक्षी मानकर- शपथ लेकर एक दुसरे का जीवनभर साथ निभाने हाथ थाम लिया। संविधान को मानकर सभी लोगो के लिये जागरुकता भरा संदेश भी दिया। इस अवसर पर प्रवीण सनेसर, धनराज वाघमारे, कैलाश वानखडे,विक्की तायवाडे आदी मौजूद थे।
Tags
chhindwada
