बिना मास्क लगाए और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर लगा जुर्माना | Bina mask lagaye or sarvajanik sthalo pr thukne walo pr laga jurmana

बिना मास्क लगाए और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर लगा जुर्माना 

जबलपुर :(संतोष जैन:) - मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत् प्रशासक श्री महेशचन्द्र चौधरी एवं निगमायुक्त श्री आशीष कुमार द्वारा अभी हाल ही में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को भी आदेश जारी कर कोविड-19 के संक्रमण से आम लोगों को बचाने की दिशा में बिना मास्क लगाए शहर में घूमने वाले और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के अधिकार एवं उत्तरदायित्व सौंपे गये थे। जिसके परिपालन में नगर निगम की सहायक आयुक्त सुश्री एकता अग्रवाल ने 4 संभागों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा  संभाग क्रमांक 3, 4, 11 एवं 15 के अंतर्गत क्षेत्र में निरीक्षण के समय गोरखपुर में श्री तुलसी राम, श्री राकेश चौहान, श्री रोहित चौबे, दीक्षित कॉलोनी आई.टी.आई. श्री सुरजीत सिंह, विकास नगर महाराजा अग्रसेन वार्ड में डालचंद विश्वकर्मा के द्वारा बिना मास्क के घूमते पाये जाने पर 100-100 रूपये का स्पॉट फाइन किया गया। इसके साथ ही अमखेरा रोड़ चितरंजन वार्ड के मोहम्मद तोइन एवं सेन डॉंक्टर की गली अशफाक उल्ला खां वार्ड के मोहम्मद सईम पिता मो. सलीम  सार्वजनिक स्थल पर थुंकते पाए गए जिनका 1-1 हजार स्पॉट फाइन किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त जोन के सभी संभागीय अधिकारी एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post