बहादरपुर से पैदल जा रहे मजदूरो के परिवारों को समाजसेवीयो द्वारा खाने पीने की चीजें बाटी जा रही है | Bahadarpur se pedal ja rhe majduro ke parivaro ko samajseviyo dvara khane

बहादरपुर से पैदल जा रहे मजदूरो के परिवारों को समाजसेवीयो द्वारा खाने पीने की चीजें बाटी जा रही है

बहादरपुर से पैदल जा रहे मजदूरो के परिवारों को समाजसेवीयो द्वारा खाने पीने की चीजें बाटी जा रही है

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश बॉर्डर के ग्राम बहादरपुर में अन्य राज्यो से आरहे मजदूरों के परिवारों को ग्राम के समाजसेवी युवाओं द्वारा मॉस्क, चप्पल, चाय, नास्ता, केले, बिस्किट के पैकेट का वितरण व्यवस्थित फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। जिसमें श्री गणपति मन्दिर समिति के सदस्यों के द्वारा एवं समाजसेवी दिलीप सोनी, अमोल कोटवे, विक्की बड़गुजर, श्याम व अन्य सदस्यों द्वारा व्यवस्था बनाकर सामग्री का वितरण किया गया। सभी का एक ही लक्ष्य है, महामारी संकट के समय हम सब लोग मिलकर इन अप्रवासियों की मदद कैसे करे। क्यो की सभी लोंगो के पास छोटे-छोटे बच्चे एवं सामान भी है और यह सभी 300 से 400 किलोमीटर पैदल चलकर आरहे है। इन सभी लोंगो को लॉक डाउन होने से खाने पीने की चीजें नही मिल पा रही है। इसलिए हम सब मानवता के नाते इनकी कुछ न कुछ मदद कर रहे है। जिससे मानव सेवा ही माधव सेवा सार्थक होकर हमे मानव जन्म का कुछ लाभ मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी युवाओ की टीम द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है। सभी को इस तरह सेवा करने से बहोत खुशी मिल रही है, ओर इन लोगों द्वारा सभी को दुवाएं दी जा रही है कि इतनी गर्मी में भी आप सभी हमारी सेवा करने में लगे हो।

बहादरपुर से पैदल जा रहे मजदूरो के परिवारों को समाजसेवीयो द्वारा खाने पीने की चीजें बाटी जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post