आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन की जीवन अमृत योजना के द्वारा जिले में त्रिकटु काढ़े का वितरण हुआ
नरसिंहपुर :(संतोष जैन:) - नरसिंगपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री आयुष श्री जालिम सिंह पटेल द्वारा सुभाष चौक से शहरवासियों को रोग प्रतिरोधक शक्ति मजबूत करने इस काढ़े का वितरण किया गया,ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सके एवम अपनी इम्युनिटी बढ़ाये,इसके लिए लोगो को जागरूक करते हुए इसके बनाने एवम लेने की विधि भी बताई।
जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरत्ना सिंह चौहान के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के 3 लाख लोगों को इसका लाभ देने के बाद अब शहरी क्षेत्रों में 14 टीम के साथ 50 ग्राम के पैकेट डोर टू डोर दिए जा रहे हैं।।एवं प्रत्येक दिन के डाटा की एंट्री सार्थक एप द्वारा डायरेक्ट फील्ड से ही कि जा रही है।आयुष की टीम में डॉ जोशी,डॉ बेबी राजपूत,एवम पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।
Tags
jabalpur