आयुष विभाग द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र बहादरपुर और निम्बोला में त्रिकुट काढ़ा, आरसेनिक अल्बा का वितरण किया
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोविड-19 कोरोना वायरस से प्रभावित कंटेनमेंट क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जीवन अमृत योजना में शामिल त्रिकुट काढे़ का लगातार वितरण किया जा रहा हैं।
जिला आयुष विभाग के डॉ. कलीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार इस कार्य में आयुष विभाग की टीम के डॉक्टरों के साथ इस त्रिकुट काढ़े का वितरण आज ग्राम बहादरपुर में 94 परिवार के 496 सदस्यों को काढ़ा व 110 पैकेट और ग्राम निम्बोला में 59 परिवार के 255 सदस्यों को 65 पैकेट तथा आरसेनिक अल्बा का वितरण किया गया।
Tags
burhanpur