आयुष विभाग द्वारा कंटेंटमेंट एरिया में किया गया त्रिकूट काढ़े, आरसैनिक गोलियों का वितरण | Ayush vibhag dvara contentment area main kiya gaya trikut kade

आयुष विभाग द्वारा कंटेंटमेंट एरिया में किया गया त्रिकूट काढ़े, आरसैनिक गोलियों का वितरण 

आयुष विभाग द्वारा कंटेंटमेंट एरिया में किया गया त्रिकूट काढ़े, आरसैनिक गोलियों का वितरण

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस से प्रभावित कंटेनमेंट कोविड-19) क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जीवन अमृत योजना में शामिल त्रिकुट काढे़ को कंटेनमेंट क्षेत्रों में वितरित किया गया।


जिला आयुष विभाग के डॉ.कलीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार इस कार्य में आयुष विभाग की टीम के डॉक्टरों को साथ लेकर इस काढ़े का वितरण शनवारा स्थित कांटेंमेन्ट क्षेत्र में 1000 से अधिक पैकेट का वितरण किया तथा साथ ही विभाग द्वारा त्रिकुट काढ़ा और आरसेनिक अल्बा शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली गोलियों का भी वितरण किया जिससे कोरोना वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता शरीर में बढ़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post