क्वॉरेंटाइन किए गए 118 ग्रामीणों को पेटलावद चिकित्सा विभाग द्वारा स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र प्रदान कर दी छुट्टी
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले में कोरोना वायरस संक्रमित का पहला केस पेटलावद तहसील में आने से चिकित्सा विभाग तथा तहसील प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क हो गया है , पूर्व में भी शंका के आधार पर बाहर से पलायन कर आए हुए व्यक्तियों को पेटलावद चिकित्सा विभाग द्वारा क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है ज्ञात हो 3 दिन पूर्व पेटलावद तहसील में एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी जिसको लेकर हमारे संवाददाता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम. एल. चोपड़ा से खास चर्चा की गई जिसमें डॉक्टर चोपड़ा ने बताया कि रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है! तथा वहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है! तथा पेटलावद ब्लॉक में कई जगह क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाए गए हैं! जहां एक केंद्र पर पॉजिटिव महिला के परिवार एवं महिला जिन से मिली उन सभी को वहां क्वॉरेंटाइन कर रखा है ! जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है! इसके साथ ही अन्य क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर भी पलायन से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर रखा है! जिसमें से शुक्रवार को करीब 118 ग्रामीणों को पूर्णता स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें डॉक्टर एम एल चोपड़ा एवं स्टाफ द्वारा छुट्टी होने पर शुभकामनाएं देते हुए घर के लिए विदाई दी! जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि हमें क्वॉरेंटाइन मैं बहुत अच्छी सेवाएं एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया गया, इस पर उन्होंने डॉक्टर की टीम को धन्यवाद दिया! साथ ही कई पेटलावद क्षेत्र के कई एरियों में ग्रामीणों की स्कैनिंग भी की गई है
Tags
jhabua

