आवश्यक सूचना जनहित में जारी टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना एवं सतर्कता | Avashyak suchna janhit main jari

आवश्यक सूचना जनहित में जारी टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना एवं सतर्कता

आवश्यक सूचना जनहित में जारी टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना एवं सतर्कता

बुरहानपुर। (अमर दिवाने)  - उपसंचालक देवके कृषि कल्याण तथा कृषि विभाग ने बताया की, समाचार पत्रो में प्रकाशित सूचना एवं जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य से लगे कुछ जिलो नीमच, रतलाम एवं मंदसौर के कुछ गावों में टिड्डी दल के आक्रमण की सूचना प्राप्त हुई हैं, जो कि वर्तमान में उज्जैन जिले से होते हुये देवास जिले में प्रवेश कर चुकी है तथा इसके कही भी पहुँचने की संभावना है।

यह टिड्डी दल खेतों में लगी फसलों एवं अन्य हरी वनस्पति को खाकर नष्ट कर रहे है, यह लाखो की संख्या में समूह में रात्रिकालीन समय में खेतो मे रूक कर फसलों को खाते है, तथा प्रतिकीट लगभग 500 से 1500 तक अंडे जमीन में देकर सुबह दूसरे स्थान चले जाते है। ऐसे स्थिति में किसान भाई समूह बनाकर सतत् निगरानी रखे तथा टिड्डी दल रात्रिकाल में खेतों में बैठते दिखाई देने पर रात में ही खेत में कल्टीवेटर के पीछे खंबा, लोहे का पाईप या कोई ऐसी वस्तु बांध कर कल्टीवेटर चलाये जिससे पीछे की जमीन वापस समतल हो जाये तथा टिड्डियाँ उसमें दबने से मर जाये साथ ही कर्कस ध्वनि जैसे टीन का डिब्बा, शोर मचाकर एवं अधिक ध्वनि वाले यंत्रो को बजाकर टिड्डी दल को भगाया जा सकता हैं।

यदि टिड्डी दल का प्रकोप होता हैं तो निम्नाकित अनुशंसित कीटनाशी दवाये जैसे क्लोरपायरिफोस 20 ई.सी .1200 मिली. या डेल्टामेथ्रिन 2.8 ई.सी. 600 मिली. या लेम्ब्डासायहेलोथ्रिन 5 ई.सी. 400 मिली. या डायफ्लूबिनज्यूरोन 25 डब्लू.टी. 240 ग्राम प्रति हेक्टेयर 600 लीटर पानी में मिलाकर ट्रैक्टर चालित पावर स्प्रेयर से छिड़काव करे तथा कही पर भी टिड्डी दल दिखाई देने पर स्थानीय प्रशासन कृषि विभाग, उधानिकी विभाग एवं के.वी.के. को तुरंत सूचित करे साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बुरहानपुर भूपेंद्र सिंह सोंलकी मो.नं. 6266711511 एवं खकनार में जे.एस.चौहान मो.नं. 9827692069 पर तत्काल सूचना देवे।

Post a Comment

0 Comments