आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेने आज आएंगे सांसद डामोर | Apda prabandhan samiti ki bethak lene aaj ayenge sansad damor

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेने आज आएंगे सांसद डामोर

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेने आज आएंगे सांसद डामोर

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना संक्रमण के चलते मप्र सरकार द्वारा लॉक डाउन 4 प्रारंभ होने के साथ ही विभिन्न व्यवसाय में छूट दी गई है। जिले में आगामी परिस्थतियों को देखते हुए और क्या प्रबंध किए जा सकते है इस हेतु सांसद गुमानसिंह डामोर शनिवार को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, माधोसिंह डावर, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post