8 वर्षीय बच्ची ने रोजा रख अल्लाह से कोरोनावायरस को खत्म करने की दुआ की | 8 varshiy bachchi ne roza rakh allah se corona virus ko khatm

8 वर्षीय बच्ची ने रोजा रख अल्लाह से कोरोनावायरस को खत्म करने की दुआ की

8 वर्षीय बच्ची ने  रोजा रख अल्लाह से कोरोनावायरस को खत्म करने की दुआ की

रानापुर (ललित बंधवार) - मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान माह अब खत्म होने को है । यूं तो रमजान महा में पांच वक्त की नमाज में मस्जिद ए भरी रहती है लेकिन इस रमजान कोरोना महामारी के चलते मुस्लिम समाज शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही खुदा की इबादत कर रहा है । देशभर में लॉक डाउन है और हर शख्स दुखी नजर आ रहा है । इस कडी मे बुधवार को शबे कद्र के अवसर पर नगर के एम जी रोड पर रहने वाले रशीद शेख की 8 वर्षीय पुत्री जुल्फा शेख ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा । बच्ची ने सुबह 3:30 बजे शहरी की वह दिन भर नमाज कुरान पढ़ते हुए भुखी-प्यासी रहकर खुदा की इबादत करते हुए पूरे हिंदुस्तान को कोरोनावायरस से बचाने के लिए अल्लाह से दुआ की तथा शाम 7:00 बजे बाद इफ्तियार कर अपना पहला रोजा मुकम्मल किया ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News