मध्यप्रदेश झाबुआ जिले में जल्द बरसेंगे मेघ, तीन जून तक आंधी-तूफान की आशंका, 5 तक बारिश, केरल में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट | MP jhabua jile main jald barsenge megh teen june tak andhi toofan

मध्यप्रदेश झाबुआ जिले में जल्द बरसेंगे मेघ, तीन जून तक आंधी-तूफान की आशंका, 5 तक बारिश, केरल में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश झाबुआ जिले में जल्द बरसेंगे मेघ, तीन जून तक आंधी-तूफान की आशंका, 5 तक बारिश, केरल में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - अरब सागर में बन रहे लो प्रेशर की वजह से केरल के कई हिस्सों में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है, जिस वजह से केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग की माने तो केरल में भारी बारिश का अनुमान है.. तो  मध्य भारत के कई हिस्सों 31 मई के बीच में बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं झाबुआ मौसम विभाग के अनुसार जून के प्रथम सप्ताह में 4 या 5 जून को झमाझम बारिश के आसार है। बारिश होने से क्षेत्र में उमस और गर्मी के वातावरण से निजात मिलेगी वहीं कृषक लोगों ने भी इस बात की खुशी जाहिर की है कि नोतपा रोहिणी के 9 दिन  भी 2 जून को पूर्ण हो जाने के बाद बारिश होगी.. जिससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के आसार रहेंगे व फसल भी अच्छी होगी।


वर्जन बॉक्स..
*झाबुआ मौसम विशेषज्ञ राजेश चौहान*

जिले में 2 या 3 जून को धूल आंधी एवं गरज चमक के साथ मौसम में परिवर्तन होग। 5 जून को 5 एम. एम. वर्षा की संभावना। किसान अपनी खड़ी फसल को शीघ्रता से कटाई कर वर्षा ऋतु काल से बचाएं व फसल को सूखे स्थान पर रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post