उज्जैन जिलाधीश की एक अच्छी पहल, कोरोना की रोकथाम 380 दलों द्वारा घर-घर किया जा रहा सर्वे | Ujjain jiladhish ki ek achchi pahal

उज्जैन जिलाधीश की एक अच्छी पहल, कोरोना की रोकथाम 380 दलों द्वारा घर-घर किया जा रहा सर्वे

उज्जैन जिलाधीश की एक अच्छी पहल, कोरोना की रोकथाम 380 दलों द्वारा घर-घर किया जा रहा सर्वे

उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने बताया कि उज्जैन में कोरोना वायरस को नियंत्रित करना विभाग का लक्ष्य है। इसी परिपालन में कोरोना महामारी कोविड-19 के अन्तर्गत कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग निरन्तर प्रयासरत है। उज्जैन शहर के कंटेनमेंट एरिया सहित समस्त वार्डो में दल द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। साथ ही स्क्रीनिंग कर कोरोना के सामान्य लक्षण वाले सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, ब्लड प्रेशर, शुगर, अस्थमा जैसे पीड़ितों की जानकारी एकत्रित कर प्रतिदिन उनके घर पर जाकर फालोअप लिया जा रहा है। यदि सामान्य लक्षणों में कोई सुधार नहीं होता है तो सर्वे दल इसकी सूचना आरआरटी (रेपिड रिन्पोंस टीम) को देते हैं और इसके पश्चात आरआरटी संबंधित घर पर जाकर व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करती है। आवश्यकता होने पर संदिग्ध मरीज का कोरोना सेम्पल कलेक्ट करने की कार्यवाही कर घर को होम क्वारेन्टाईन कर दिया जाता है। उज्जैन शहर में कुल 380 सर्वे दल में 760 आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है।
 समस्त दलों के मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आवश्यकतानुसार दल की समस्या का समाधान भी किया जा रहा है। सर्वे कार्य हेतु नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा कार्य पर निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post