कोरोना संक्रमण की 42 लोंगो की रिपोर्ट आई पॉसिटीव अब टोटल 195 पॉसिटीव जिले में
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला स्वास्थ अधिकारी विक्रमसिह वर्मा द्वारा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दोपहर में आई रिपोर्ट 42 कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। अब जिले में टोटल 195 पॉसिटीव मरीज हो गए है, जिसमे से 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा चुके है, ओर 11 लोंगो की मौत हो चुकी है। जिले में अब 170 एक्टिव मरीज है। शहर का 85 प्रतिशत क्षेत्र कंटेन्मेंट हो गया है।
यह सभी 42 पॉज़िटिव लोंग शनवारा, रास्तीपुरा, जैनाबाद जयसिंगपुरा, इंदिरा कॉलोनी, सिंधिबस्ती, महाजनापेठ आदि क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं।
रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। पूरे शहर में बढ़ते संक्रमण को लेकर पहले से ही भय का माहौल है।
प्रशासन सतर्क है और उन्होंने सभी लोंगो से अपील की है की अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहे।अफवाहों से बचें एवं शासन प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का पालन करें।
आज 5 नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलते ही उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। संदिग्धों को आइसोलेट करने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। स्वास्थ विभाग पूरा डाटा तैयार कर रहा है। कोरोना हारेंगा बुरहानपुर जितेंगा।
Tags
burhanpur
