जनसेवक जयसिंह दरबार का निरंतर 40 वा दिन जनसेवा का
उज्जैन (रोशन पंकज) - ये किसी राशन की दुकान या सरकारी राशन केंद्र की फ़ोटो नही है,ये है लोकप्रिय जनसेवक श्री_जयसिंह_दरबार द्वारा उज्जैन नगर के विभिन्न वार्डो में अपने परिवार जनों गरीब निर्धन वर्ग को सहायता हेतु दी जाने वाली राशन सामग्री किट (जिसमे आटा,दाल,तेल,नमक,मिर्ची,हल्दी) है। जिससे कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से नगर का कोई भी परिवार भूखा न रहे।.... इसी के साथ श्री जय सिंह दरबार लगातार जन सेवा कार्य में दिन-रात जुटे हुए हैं...
Tags
dhar-nimad

