शस्त्र लायसेंसधारी 30 जून तक दर्ज करवा सकेंगे यूआईएन नम्बर
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - 1 अप्रैल 2016 के पूर्व के जिन शस्त्र लायसेंसधारियों द्वारा यूआईएन अभी तक दर्ज नहीं करवाया गया है, वे शस्त्र लायसेंसधारी अब 30 जून 2020 तक यूआईएन नम्बर दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित फार्म मय पासपोर्ट साइज के हस्ताक्षरितयुक्त फोटो अपने संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय अथवा कलेक्टोरेट कार्यालय में लायसेंस शाखा में जमा करवा सकते हैं।
Tags
dhar-nimad