झाबुआ, थांदला, पेटलावद क्षेत्र में अन्य क्षेत्र जिले से लाए गए मजदूरों की बस का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले में निरंतर दूसरे राज्यों से लोगों का आना जारी है एक महत्वपूर्ण तथा बुरी खबर यह है कि नयापुरा राजस्थान एमपी बॉर्डर से 29 अप्रैल को झाबुआ जिले के थांदला, झाबुआ, तथा पेटलावद तहसील के ग्राम खोरिया रलियामन तथा नाहरपुरा कुल 45 मजदूरों को अपने गृह क्षेत्र लेकर पहुंची थी, उक्त बस कंडक्टर जोकि नीमच जिले का रहने वाला है उसकी दाहोद में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया, प्रशासन द्वारा जब उसकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री निकाली गई तब उससे जानकारी प्राप्त हुई कि वह झाबुआ जिले में मजदूरों को छोड़ने के लिए आया था,
झाबुआ जिला प्रशासन को जब इस बात की जानकारी प्राप्त हुई तब उन्होंने तत्काल उक्त बस के मजदूरों की खोजबीन की झाबुआ क्षेत्र के 14 ,थांदला क्षेत्र के 10, तथा पेटलावद रामा ब्लॉक के 21 मजदूर की जानकारी प्राप्त हुई, जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देश पर पेटलावद एसडीएम मालवीय ने अपनी टीम के साथ खोरिया के 10 मजदूर, रेलियामन और नाहरपुरा के चार चार मजदूर को कुल अट्ठारह मजदूरों को गांव से लाकर 14 दिन के लिए पेटलावद चिकित्सालय द्वारा क्वॉरेंटाइन किया गया,
आज तक 24 की टीम द्वारा पूर्व में भी जिला प्रशासन को उक्त परिस्थिति हेतु सतर्क किया जा चुका है।
Tags
jhabua

