प्रथम दिन फीवर क्लीनिक में 28 मरीजो का किया जांच परीक्षण
बुरहानपर। (अमर दीवाने) - कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कोरोना संकट में नये मरीजों की पहचान के लिए फीवर क्लीनिक प्रारंभ पुराने ताप्ती अस्पताल भवन में किया गया है। सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस की तकलीफ का इलाज अब जिला चिकित्सालय/अन्य प्रायवेट क्लीनिक में नहीं किया जायेगा। उक्त बीमारियों का इलाज अब केवल शासकीय फीवर क्लीनिक में किया जा रहा है। यहां संभावित कोविड टेस्ट हेतु सैंपल लेने की सुविधा भी की जा रही है। शासकीय फीवर क्लीनिक में निजी क्षेत्र के चिकित्सकों/विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं ली जा रही है। रोस्टर अनुसार
दिनांक 29 मई 2020 शुक्रवार से 5 जून 2020 शुक्रवार तक निम्न चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें रविवार अवकाश रहेंगा। डॉ.आशीष जैन, डॉ.कीर्तिका तारवाला, डॉ.अजय श्रॉफ, डॉ.सुनील पाटिल, डॉ.नीता पाटिल, डॉ.अकील, डॉ.राहुल सुगंधी, डॉ.सैय्यद नदीम, डॉ.तोसिफ, डॉ.प्रसन्न तरस, डॉ.प्रशांत कुयटे, डॉ.शुभम ज्ञानी, डॉ.आबिद सैय्यद, डॉ.नितिन जैन, डॉ.वैदिक श्रीवास्तव, डॉ. आशेष श्रॉफ, डॉ.अनिता सोनकुसले, डॉ.अचल पाटिल, डॉ.सुबोध बोरले, डॉ.रश्मि बोरले एवं डॉ.रजा उर रब द्वारा सेवा ली जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग द्वारा दी गई।
Tags
burhanpur