पीथमपुर एक निजी होटल में तड़प तड़प कर एक कर्मचारी की हुई मौत
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - एक निजी होटल में एक कर्मचारी की तड़प तड़प कर मौत हो गई। मामला 28 अप्रैल की रात का है पीथमपुर सेक्टर 3 बगदून थाना के अंतर्गत इंडोरामा के पास होटल राज पैलेस का है। होटल के कर्मचारी नीरज सिंह होटल के अंदर तड़प तड़प कर मौत होने का लाइव वीडियो होटल में लगे सीसी कैमरे में कैद है। पी एम रिपोर्ट में नशीले पदार्थ होने से मौत का कारण बताया गया है। पीथमपुर नगर पुलिस अधीक्षक हरिश मोटवानी ने बतलाया की मृतक का विसरा जांच के लिए भेजा गया है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा उसने किस तरह जहरीला पदार्थ खाया है।
लाइव वीडियो देखने से पता चल रहा है कि व्यक्ति किस तरह तड़प तड़प कर उठने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उठ नहीं पा रहा है, बार-बार गिर रहा है। अंत में वह गिर जाता है फिर नहीं उठ पाता। लाइव वीडियो उसके सोने के कमरे का है ।जहां पर दो पलंग लगे हुए हैं। दूसरे पलंग पर कोई नहीं दिख रहा है। कर्मचारी तड़प तड़प कर मौत हो जाती है। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मामले की जांच चल रही है।
Tags
dhar-nimad