भारतीय पत्रकार संघ (एआईजें) एवं वरिष्ठ पत्रकारों की दखल के बाद पुलिस अधिक्षक ने दियें एफआईआर के आदेश
झाबुआ (मनीष कुमट) - भारतीय पत्रकार संघ के युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष उमेश चैहान कल्याणपुरा और उनके साथियों पर गुरूवार रात्री में पिछे से प्राणघातक हमला करने और गंभीर चोट पहुंचाने से पुरे जिले के पत्रकारों में रोश व्याप्त है..ओर इस प्रकार के जघन्य कृत्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाहीं करने के लिए शुक्रवार को भारतीय पत्रकार संघ एआईजें के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन के निर्देश पर प्रदेश संयोजक सलिम शेरानी के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों का एक दल पुलिस अधिक्षक विनित जैन से मिलने के लिए पहुंचा।पुलिस अधिक्षक ने दिया एफआईआर का निर्देश....समाजहित में कलम के माध्यम से प्रशासन को जाग्रत और सहयोग करने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है।.. और भारतीय पत्रकार संघ एआईजें हमेशा पत्रकारों के हितो के लिए लडता आया है। जब पत्रकारों के दल ने पुलिस अधिक्षक विनित जैन को घटना की पुरी वास्तविकता बताई और आहत उमेश चौहान को चिकित्सकों द्वारा मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चैट आने की पुष्ठी होने की जानकारी के बाद पुलिस अधिक्षक विनित जैन ने तत्काल इस संबंध में कल्याणपुरा थाना प्रभारी को दोषियों के खिलाफ अपराध पंजिबद्ध करने का निर्देश देते हुए उनकी गिरप्तारी के भी निर्देश दियें। इस अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ एआईजें के युवा ईकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलेश भानपुरिया, राष्ट्रीय सचिव हरिश यादव,प्रदेश सचिव मनोज उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष मनोज पुरोहित, निलेश सोनी व निर्मल व्यास, मेघनगर अध्यक्ष दशरथ कट्ठा, सुनील डाबी, तथा झाबुआ के वरिष्ठ पत्रकार अलीअसगर बोहरा, आलोक द्विवेदी, अहद खाॅन, निकलेश डामोर, प्रविण सोनी, पीयूष गादीया आफताब खाॅन मौजुद थे। वहीं भारतीय पत्रकार संघ के पेटलावद, थांदला, झाबुआ, कल्याणपुरा, पिटोल, राणापुर, पारा, कालिदेवी, सारंगी, बामनिया, खवासा, जामली, करवड़, बरवेट, रायपूरिया आदि क्षेत्रों के समस्त भारतीय पत्रकार संघ एआईजें के पदाधिकारियों तथा पत्रकारों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। व पिड़ित पत्रकारों के पक्ष में निष्पक्ष कार्यवाहीं की मांग की।
Tags
jhabua
