झाकरुड़ गांव के युवा आये सामने 1000 लोगों का भोजन और राशन भेजा | Jhakrud ganv ke yuva aye samne 1000 logo ka bhojan

झाकरुड़ गांव के युवा आये सामने 1000 लोगों का भोजन और राशन भेजा

झाकरुड़ गांव के युवा आये सामने 1000 लोगों का भोजन और राशन भेजा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - लगातार क्षेत्र से पलायन करने वाले लोग गुजर रहे हैं अब धामनोद और अन्य आसपास के गांव के साथ-साथ पास के गांव झाकरुड के युवाओं ने भी पहल कर आने जाने वाले राहगीरों के लिए भोजन और अन्य राशन सामग्री एकत्रित कर भेजी गांव के युवा सचिन पाटीदार ने बताया कि जैसे ही पलायन करने वालों लोगों की फोटो सोशल मीडिया पर देखी तो तो सभी युवाओ ने मन बनाया कि क्यों ना गांव से ही पहल कर जरूरतमंद लोगों को राशन और अन्य सामग्री भेजी जाए उन्होंने सारी राशन सामग्री एकत्रित कर हाइवे पर लोगों के लिए भोजन मुहैया करा रहे महेश सोडानी के सुपुर्द किया अब प्रतिदिन के अनुसार वहीं से भेजी गई आवश्यक सामग्री का उपयोग कर आने जाने वाले राहगीरों को भोजन करवाया जाएगा 


 प्रत्येक घर से 10 रोटी और 1 किलो चावल लिया

  ग्रामीण क्षेत्र में बसे इस गांव में सभी लगभग कृषक परिवार से है ऐसे में सभी ने गांव में एक दिन पहले ही आह्वान किया कि प्रत्येक घर से 10 रोटी और चावल एकत्रित किया जाए इसके साथ साथ में अन्य राशन सामग्री भी एकत्रित की बाद सभी युवाओं ने राशन सौंपा उनकी इस पहल की सराहना अब लगभग सभी दूर की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post