बुरहानपुर में मध्यरात्रि 11 बजे कोरोना संक्रमण के फिर 13 की रिपोर्ट आई पॉसिटीव | Burhanpur main madhya ratri 11 baje corona sankraman ke fir 13 ki report

बुरहानपुर में मध्यरात्रि 11 बजे कोरोना संक्रमण के फिर 13 की रिपोर्ट आई पॉसिटीव

संक्रमितों में 08 पुरूष व 05 महिलाये

बुरहानपुर में मध्यरात्रि 11 बजे कोरोना संक्रमण के फिर 13 की रिपोर्ट आई पॉसिटीव

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - स्वास्थ्य विभाग के विक्रमसिह वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्यरात्रि आई रिपोर्ट में 13 कोरोना पॉजिटिव ओर 28 की नेगेटीव रिपोर्ट मिली हैं। अब जिले में टोटल 123 पॉसिटीव मरीज हो गए है, जिसमे से 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है, ओर 9 लोंगो की मौत हो चुकी है। जिले में अब 100 एक्टिव है। शहर का 85 प्रतिशत क्षेत्र कंटेन्मेंट हो गया है।

यह सभी 13 पॉज़िटिव चिंचाला, शनवारा, रास्तीपुरा, दाऊदपूरा, महाजन कॉलोनी, शुभ हॉस्पिटल, सिंधिबस्ती आदि क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं।

रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ओर ज्यादा अलर्ट हो गया है। पूरे शहर में बढ़ते संक्रमण को लेकर पहले से ही तनाव का माहौल है।

प्रशासन सतर्क है और उन्होंने सभी से यह अपील की है की अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहे।अफवाहों से बचें एवं शाषन प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का पालन करें।

नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलते ही उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। संदिग्धों को आइसोलेट करने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। स्वास्थ विभाग पूरा डाटा तैयार कर रहा है। कोरोना हारेंगा बुरहानपुर जितेंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post