पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सौसर (प्रवीण ठवरे) - गुरुवार को मध्य प्रदेश मीडिया संघ शाखा सौसर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम अनुभाग अधिकारी (राजस्व) को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौपते समय जिलाध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, तहसील अध्यक्ष रमेश पातुरकर, मुकेश बागडे, हंसराज बारस्कर, सलीम खान, प्रवीण ठवरे, रमेश पाठे, अशोक सोनी उपस्थित थे। ज्ञापन में बताया गया कि बीते 9 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में एक पत्रकार साथी जो दैनिक स्वतंत्र समय के पत्रकार है पवन विश्वकर्मा सीहोर के रानी मोहल्ला क्षेत्र में कोरोना कवरेज के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने से पत्रकार जगत में भारी असंतोष व्याप्त है । साथी पवन विश्वकर्मा द्वारा पुलिस को बार-बार चिल्ला चिल्ला कर मैं पत्रकार हूं बताने पर भी पुलिस द्वारा लातों, घुसो एवं बंदूक की बट से मारपीट की मध्य प्रदेश मीडिया संघ तहसील शाखा सौसर इस घटना की घोर निंदा करता है।
इस घटना की निष्पक्ष जांच कर सीहोर के रानी मोहल्ला थाना के टीआई एवं अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर उन्हें निलंबित किया जावे अन्यथा मध्य प्रदेश मीडिया संघ के पत्रकार पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रांत व्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
Tags
chhindwada


