मलखम्ब एसोसिएशन द्वारा पीएम एवम सीएम केयर फण्ड में 11-11 हजार का सहयोग किया | Malkhamb association dvara pm evam cm care fund

मलखम्ब एसोसिएशन द्वारा पीएम एवम सीएम केयर फण्ड में 11-11 हजार का सहयोग किया

मलखम्ब एसोसिएशन द्वारा पीएम एवम सीएम केयर फण्ड में 11-11 हजार का सहयोग किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आम लोगों से मदद करने का आह्वान किया है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश मल्लखंभ एसोसिएशन द्वारा पीएम केयर्स फंड एवं मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सहायता कोष में क्रमश: 11-11हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की गई। आज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत एवं सचिव तथा विक्रम अवॉर्डी श्री किशोरी शरण श्रीवास्तव ने उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी को पीएम केयर्स का चेक एवं उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह को मुख्यमंत्री सहायता कोष का चेक भेंट किया। सहायता राशि मलखम्भ एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने एकत्रित की है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री विशाल पांचाल भी मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post