कलेक्टर ने कोरोना के लक्षण होने पर 104 पर सूचना देने की अपील की | Collector ne corona ke lakshan hone pr 104 pr suchna dene

कलेक्टर ने कोरोना के लक्षण होने पर 104 पर सूचना देने की अपील की

कोरोना मुक्त  होकर  घर जा रहे  मरीजो को गुलदस्ता भेंट किया


उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर शशांक मिश्र ने पीटीएस एवं   आरडी गार्डी  मेडिकल  हॉस्पिटल  से कोरोना वायरस से मुक्त  होकर  घर  जा रहे  मरीजो को  गुल  दस्ता भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि शहर के नागरिक अपनी बीमारी को छुपाए नहीं। जैसे ही  कोरोना के  लक्षण पता लगे  वे  कंट्रोल रूम   को   104  पर सूचना दें । कलेक्टर  ने  कहा कि प्रारंभिक अवस्था में जब  कोरोना  वायरस से संक्रमण का पता चलता है तो इलाज करने में आसानी होती है ।उन्होंने कहा कि यदि जल्दी इस बारे में सूचना मिलेगी तो सभी लोग स्वस्थ होकर अपने अपने घर जाएंगे। कलेक्टर ने आग्रह किया है कि  लोग अपनी बीमारी को छुपाए नहीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post