आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए प्रशिक्षण आयोजित | Rd gardi medical college aspatal main behtar upchar

आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए प्रशिक्षण आयोजित

आर डी गार्डी  मेडिकल कॉलेज अस्पताल में  बेहतर उपचार के लिए प्रशिक्षण आयोजित

उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश पर जबसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का प्रबंधन हाथ में लिया गया है तब से वहां की साफ सफाई ,मरीजों के रहने की व्यवस्था एवं खानपान आदि की व्यवस्था में बहुत सुधार आया है। जिसकी प्रशंसा मरीजों द्वारा भी की जा रही है। अब जिला प्रशासन का फोकस वहां पर रहकर उपचार करवा रहे  पॉजिटिव मरीजों के बेहतर उपचार पर आ गया है। इस सिलसिले में आज  अपर  कलेक्टर  श्री   क्षितिज  सिंघल ,  सुजान सिंह रावत डॉक्टर सुधीर गवारीकर,  डॉ .  वी  के  महाडिक  की उपस्थिति में चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. आरती जुल्का एवं डॉक्टर  विकास  उथरा  द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपचार करने वाले डॉक्टरों को उपचार के संबंध में गहन जानकारी दी गई कि कैसे  कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जाना चाहिए .उपचार के दौरान चिकित्सा कर्मियों एवं डॉक्टरों को किस तरह अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. अपर कलेक्टर श्री सुजान सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  आर डी   गार्डी  मेडिकल  कॉलेज  हॉस्पिटल से आज ही 3 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर अपने घर गए हैं । इसी तरह यह क्रम आगे भी जारी रहे एवं मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसके भरसक प्रयास किए जाएंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post