झाबुआ जिले में 2 राज्यों की सीमाओं से निरंतर लोगों के आने के कारण सभी क्षेत्रों को पूर्ण रूप से लॉक डाउन किया जाए | Jhabua jile main 2 rajyo ki simao se nirantar logo ke aane ke karan sabhi shetro

झाबुआ जिले में 2 राज्यों की सीमाओं से निरंतर लोगों के आने के कारण सभी क्षेत्रों को पूर्ण रूप से लॉक डाउन किया जाए

झाबुआ जिले में उच्च तथा मध्यम चिकित्सा के साधन नहीं है

क्या यह बड़ी अनहोनी का अंदेशा तो नहीं

झाबुआ जिले में 2 राज्यों की सीमाओं से निरंतर लोगों के आने के कारण सभी क्षेत्रों को पूर्ण रूप से लॉक डाउन किया जाए

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत देश के गृह मंत्रालय द्वारा संपूर्ण  भारत में लॉक डाउन 4 तारीख से 17 तारीख तक बढ़ा दिया गया है जिसके अंतर्गत झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त दुकानों  से व्यापार करने हेतु एक समय सारणी के अंतर्गत छूट दे रखी है, जिसके  परिणाम स्वरूप ग्रामीण अंचलों में निरंतर लोगों का सुबह से ही आना-जाना शुरू हो चुका है लोगों द्वारा लॉक डाउन
पालन पूर्ण रुप से पालन नहीं हो रहा है  और ना ही मार्क्स लगा रहे हैं और नहीं सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है
 ज्ञात हो  झाबुआ जिला कोरोनावायरस महामारी से अभी बचा हुआ है परंतु झाबुआ जिला 2 राज्यों राजस्थान तथा गुजरात की  सीमाओं से लगा हुआ है तथा उन राज्यों से निरंतर हजारों लोगों का आना जारी है
 सबसे महत्वपूर्ण बात झाबुआ जिले में चिकित्सा विभाग में  नाही उच्च चिकित्सा है और ना ही मध्यम चिकित्सा के साधन है,


आम नागरिकों को अत्यधिक भय इस बात का है कि झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अगर छूट दे दी गई है, तब अत्यधिक मात्रा में बाहर से आने वाले लोगों का भी स्थानीय लोगों से संपर्क होगा अगर एक भी केस कोरोना वायरस पॉजिटिव आ जाता है तो यह संपूर्ण क्षेत्र के लिए भयानक होगा तथा चिकित्सा क्षेत्र में झाबुआ जिला अन्य जिलों क्षेत्रों की अपेक्षा बहुत ही पीछे है क्योंकि झाबुआ जिले की जनता थोड़ी सी बीमारी होने पर भी गुजरात के दाहोद तथा बड़ौदा हेतु चिकित्सा के लिए जाते हैं ,

आम नागरिकों का कहना है के झाबुआ जिला 2 राज्यों की सीमा से लगे होने के कारण   निरंतर  लोगों के आने के कारण अभी पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है , इस हेतु जिले को चाहे वह नगरी हो या ग्रामीण क्षेत्र हो उन्हें पूर्ण रूप से 17  मई तक  लॉक डाउन किया जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post