10वी और 12वी के छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान | 10 vi or 12 vi ke chhatro ke liye aayi badi khabar

10वी और 12वी के छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भोपाल 10वी ओर 12 वी के बचे हुए पेपर की परीक्षा की नई तिथियों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए सीएम शिवराज सिंह का बड़ा बयान आया है, सीएम शिवराज ने घोषणा की है कि, मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 10th के लिए शेष रह गए पेपर का आयोजन नहीं करने का सरकार ने फैसला किया है। आयोजित परीक्षा के आधार पर कक्षा 10 th की मेरिट सूची की घोषणा की जाएगी, जो पेपर नहीं हुए उनके आगे अब पास लिखा जाएगा जबकि 12वीं की परीक्षा के शेष रहे पेपर की होगी परीक्षा, 8 जून से 16 जून के बीच होगी परीक्षा वही सभी निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे, जिन स्कूलो ने प्रथम किस्त में छात्रों से पूरी फीस ले ली हैं उसे अगली किस्तों में समायोजित कर कम किया जाएगा। कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा इसकी भी घोषणा की गई है ,अब 10 वी के छात्रों को परिणाम का ओर 12 के छात्र बचे हुए पेपर की नई तिथि के इंतजार में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post