यातायात प्रतिबंधित, गंभीर मरीज घर जाने भटक रहे | Yatayat praibandhit gambhit marij ghar jane bhatak rhe

यातायात प्रतिबंधित, गंभीर मरीज घर जाने भटक रहे

यातायात प्रतिबंधित, गंभीर मरीज घर जाने भटक रहे

डिंडोरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिण्डौरी में कोरोना संक्रमण के बचाव के चलते किया गया लॉक डॉउन परेशान लोगों के लिए बेबसी की बजह बनता जा रहा है, सब लाचार है और गरीब बीमार परेशान।

ऐसा ही एक मामला आज जिला चिकित्सालय में दिखाई दिया जब टी वी का मरीज भटक रहा था घर जाने को, भानपुर निवासी केशव यादव उम्र 50वर्ष जो टी वी की बीमारी से ग्रषित है कल अचानक उसकी हालत बिगड़ने पर उसके परिजन 108 एम्बुलेंस से भानपुर लाकर जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया, आज उस मरीज की चिकित्सालय से छुट्टी कर दी गई थी वो और उसके परिजन वापिस घर जाने के लिए भटक रहे थे पत्रकार अशोक श्रीवास्तव से भटकते हुए मुलाकात हुई उन्होंने इस संबंध में सी एम ओ,डी पी एम ओर सिविल सर्जन डॉ, कोले से बात कर इन्हें वापिस भेजने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा लेकिन कोई भी वाहन उपलब्ध न होने से आज शाम तक वाहन की व्यवस्था करने का आस्वासन दिया क्योंकि मरीज को डिस्चार्ज किया जा चुका था और वो बाहर ना भटके इसके लिए पुनः उसे वार्ड में रखने की व्यवस्था आकस्मिक वार्ड में ड्यूटी डॉ वर्माजी ने की उन्होंने मरीज को ओर भी सहायता की किन्तु इस तरह से कई गरीब मरीज अस्पताल में इन दिनों परेशान हो रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post